
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का 19 सितंबर 2025 को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान वे पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल के दो ब्लॉक के निर्माण कार्य का निरीक्षण, मतापुर मलिन बस्ती में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत भ्रमण, नवनिर्मित जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
उपमुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके लिए समय से तैयारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही टेंट, बैरिकेडिंग, माइक व्यवस्था और प्रमाण-पत्र वितरण से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक के.के. पांडेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।