
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन, और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा बीआरपी इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्र पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए।
उन्होंने केंद्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि सुनिश्चित कर ले कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान कुल पंजीकृत 15,768 अभ्यर्थी में 12,165 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 3,603 अनुपस्थित रहे। उपस्थिती प्रतिशत 77.149 रही।