गाज़ीपुरयूपी

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में साइबर सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में साइबर सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

,न्यूज़ खबर इंडिया

गाजीपुर। बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध शहर के बंधवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में मंगलवार को साइबर सुरक्षा पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक एसपी डॉ इराज राजा ने मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्री ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद एसपी सिटी व श्री अशोक मिश्रा इंस्पेक्टर साइबर क्राइम ब्रांच ने अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना था। कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। तदोपरांत माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तवा के द्वारा मुख्य अतिथि व उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एसपी डॉ इराज राजा ने अपने वक्तव्य से साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वर्तमान युग में तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने के उपाय बताए साथ ही साथ उन्होंने माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल द्वारा साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला की सराहना भी की। कार्यशाला के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद व इंस्पेक्टर साइबर क्राइम अशोक मिश्रा ने भी छात्रों को समझाया कि कैसे साइबर अपराधों से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक करने से बचें। विद्यार्थियों ने उत्सुकता से एसपी से सवाल पूछे, जिनका उत्तर उन्होंने सरल और प्रभावी तरीके से दिया। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकून ने एसपी डॉ इराज राजा, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद व इंस्पेक्टर साइबर क्राइम अशोक मिश्रा व उनके सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यशाला बच्चों और शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी रही। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने साइबर सुरक्षा से संबंधित शपथ ली और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!