चंदौली
पिकअप वाहन की टक्कर में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
पिकअप वाहन की टक्कर में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

न्यूज़ खबर इंडिया
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के जमसोती नौगढ़ पर आज पिकअप वाहन की टक्कर से धर्मेंद्र कुमार सरोज की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जाँच के बाद चिकित्साको ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है की मादरडीह रायपुर जौनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार सरोज अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर नौगढ़ से लौट रहा था। इसी बीच जमसोती नौगढ़ मार्ग पर पिकअप वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया, वही सुचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 द्वारा घायल को अस्पताल लें जाया गया जहाँ जाँच के बाद चिकित्साको ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। वही एक अन्य घायल व्यक्ति की पहचान पुलिस द्वारा कराई जा रही है।