
आज़मगढ़ । मुबारकपुर थाना पुलिस ने मंदिर में ताला तोड़कर दान पेटिका से रुपए चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा किशन मोदनवाल पुत्र कालीचरन मोदनवाल सठियाव बाजार थाना मुबारकपुर द्वारा थाना क्षेत्रगर्त सठियाव चौराहा पर स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी दान पेटीका से रुपए अभियुक्त शिवा पुत्र राजेंद्र यादव निवासी ग्राम अमुड़ी थाना मुबारकपुर द्वारा चोरी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नंदन कुमार के निर्देशन में सठियाव चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी के रुपए बरामदगी के दृष्टिगत उप निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह के क्षेत्र में मामुर थे कि मुखबिर खाज की सूचना पर सठियाव स्थित देशी शराब के ठेके की दुकान के पास से नामजद अभियुक्त शिवानंन्द उर्फ शिवा पुत्र राजेंद्र यादव निवासी ग्राम अमुड़ी थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया गया