
जौनपुर जफराबाद । क्षेत्र के वसीरपुर गांव मे रविवार की शाम को गोली कांड की घटना के बाद सोमवार सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपियों के एक निर्माणधीन मकान में तोड़फोड़ किया और वहां रखिए एक छोटे मड़हें को जला दिया
आक्रोशित लोगों द्वारा जब इस तरह के तोड़फोड़ तथा मड़हा जलने की जानकारी हुई तब लोगों में आरोपियों के मुख्य मकान पर तैनात पुलिस के जवानों को जानकारी दी जानकारी होते ही पुलिस पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए घटना में शामिल लोग तब तक भाग चुके थे
सोचा मिलते ही थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव पहुंचे उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले को बताया उनकी सोचना पर सीओ सिटी आईपीएस आयुष श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए
उन्होंने थाना प्रभारी कुछ निर्देश दिया तथा एक कंपनी पीएससी की तैनाती करवा दी
फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास घटना प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुआ है पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी रामहित निषाद अविनाश रंजन और पंकज निषाद उर्फ रिंकू को गिरफ्तार करके चालान कर दिया