
वाराणसी/-सनातन संस्कृति में सेवा का अत्यंत ही महत्व है।हर सक्षम व्यक्ति को सेवा भावना के साथनिराश्रित,गरीब,असहायों,जरूरत मन्दों की सेवा करना परम् कर्तव्य है।उनकी सेवा भगवान की पूजा के समान होती है।उक्त बातें पांचों शिवाला शिवमंदिर पर महाकुम्भ में स्नान हेतु आये तेलंगाना कागज नगर से 19 सदस्यीय माहेश्वरी परिवार की ओर से आयोजित रुद्राभिषेक व कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अजगरा विधायक टी राम ने अपने सम्बोधन में व्यक्त किया।तेलंगाना से आये अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र से स्वागत किया।उपस्थित दो सौ गरीबों में कम्बल वितरण किया।पंचकोशी तीर्थयात्रा मार्ग पर स्थित पांचों शिवाला शिवमंदिर में प्रतिष्ठित व्यवसायी हरिकिशन झंवर,आशा झंवर यजमान की भूमिका मे समस्त माहेश्वरी परिवार तेलंगाना ने आचार्य पंडित दिलीप मिश्रा के द्वारा सविधि रुद्राभिषेक कराया गया।जहाँ मंत्रोच्चार के साथ हर हर महादेव के जयघोष व शंख,डमरू ध्वनि के बीच भक्तों ने मन्दिर में शीश नवाया।विधायक टी राम का स्वागत जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह,यशस्वी प्रधान रसूलपुर कैलाश यादव,प्रधान सालिवाहनपुर श्याम नारायण सिंह ने माल्यार्पण कर किया।तेलंगाना महिला मंडल की अध्यक्ष विष्णुकांत लोहिया समेत नौ महिलाये व दस पुरुषों ने प्रतिभाग किया।भगवान श्री राम के कथा का श्रवण किया।दिव्य,नव्य आरती में भाग लेकर भगवान शिव का नमन किया।माहेश्वरी परिवार की तरफ से मुख्य रूप से रमेश कुमार,फतेहचंद्र,वर्षा झंवर,प्रकाश चंद्र,सुनीता मंत्री,हारिकिशन ,आशा,द्वारिका,अनुराधा,कीर्ति कुमार एंव पायल जी ने शिव मंदिर सहित तालाब किनारे स्थापित विशाल शिवलिंग की परिक्रमा की।विधायक टी राम के साथ प्रमुख रूप से हरहुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा,अरुणेंद्र सिंह,गौरव चौबे व बादल कुमार शामिल रहे।माहेश्वरी परिवार ( तेलंगाना) ने कार्यक्रम के दौरान दो सौ लोगो के कंप्यूटर ओपरेटर,ड्राइवर,सेल्समैन के वैकेंसी होने का स्वर्णिम घोषणा की।कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी रूपेश पांडेय व अवधेश पांडेय ने आये अतिथियों,जरूरतमंदों का स्वागत किया और प्रसाद भेंट की।*