आज़मगढ़यूपी

डीएम के आदेश पर माफिया के करीबी पर कार्रवाई

28 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क 

न्यूज़ खबर इंडिया 

आजमगढ़। जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त शाहजमा उर्फ नैय्यर की 28 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क की गई। थाना बरदह पर शहजमा उर्फ नैय्यर पुत्र रुस्तम आफताब पुत्र इकबाल अतहर पुत्र शमीम, सनाउल्ला पुत्र सफर अली, सरफराज पुत्र इकबाल माजखान पुत्र खलीफूजमा सभी निवासी ग्राम मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी विवेचना थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान पाया गया कि शहजमा उर्फ नैय्यर ने आपराधिक कृत्यों से अवैध धन अर्जित किया है। इसने रसौली, तहसील प्रतापगंज जनपद बाराबंकी में जमीन क्रय किया है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 28,00,000 रुपये है। जिलाधिकारी जनपद बाराबंकी द्वारा तहसीलदार नवाबगंज (बाराबंकी) को प्रशासक नियुक्त किया गया था। उसी क्रम में नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर, पुलिस टीम व संबंधित लेखपाल की मौजूदगी में सम्पत्ति कुर्क की गई। इसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!