
राजातालाब/-बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में की सुरक्षा की कमान पूर्व सैनिक संभालेंगे। यहां उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड से 100 से अधिक पूर्व सैनिकों की तैनाती करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा 150 अतिरिक्त कैमरे भी लगाए जाएंगे।अब तक यहां 250 से अधिक कैमरे से निगरानी की जा रही है।बरेका के गुमटी मार्केट में चोरी की घटना के बाद यह फैसला लिया गया है।बरेका के गुमटी मार्केट में दुकान नंबर 73 में चोरी के बाद से परिसर की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है। मामले में आरपीएफ ने चोरी के माल, रेल संपत्ति के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।बरेका आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त नुरुल होदा ने बताया कि परिसर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, गंदगी फैलाने वालों, यातायात नियमों की अवहेलना, बिजली पानी की क्षति, चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।