
- न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी। थाना लंका क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना हरसेवानंद स्कूल के सामने हुई, जब चंदौली से मरीज को बनारस CT स्कैन कराने लाया जा रहा था। एंबुलेंस में सवार मरीज उमाराम (58 वर्ष), पुत्र सोमू राम, निवासी मढ़ौरा, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर (बिहार) थे।
रास्ते में स्कॉर्पियो (नंबर BR 44P 1031) अनियंत्रित होकर एंबुलेंस से टकरा गई। स्कॉर्पियो में तीन-चार लोग सवार थे, जो हादसे के बाद भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मरीज उमराराम को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत री-लाइफ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर भी घायल हुआ, जिसे री-लाइफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।