
न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराधों की रोकथाम चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सर्वडन टी के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर ईशान सोनी के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना लंका वाराणसी से संबंधित फरार 25000 रुपये के इनामिया आरोपी सिन्टू गौड़ 30 वर्ष निवासी ग्राम मिर्जापुर दुल्हपुर जिला गाजीपुर हाल पता रानीपुर विरेन्द्र यादव के मकान रानीपुर वाराणसी को मडुआडीह रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर एक के गेट नम्बर एक के सामने तरफ आरपीएफ आवासीय परिसर में खण्डहर के पास थाना भेलूपुर वाराणसी से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय नारायण मिश्र,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी महमूरगंज रोहित त्रिपाठी,कांस्टेबल हरिशंकर यादव,कांस्टेबल दिनेश उपाध्याय,कांस्टेबल सुनील रजक शामिल रहे।*