
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता रोहित सेठ
वाराणसी। एक तरफ़ माघी पूर्णिमा का स्नान तो दूसरी तरफ़ संत रविदास जयंती , ऐसे में लाखों की भीड़ की तैयारीयो का जायजा आलाधिकारी ख़ुद सड़कों पर उतर कर कर रहे हैं , संत रविदास जन्म स्थली पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के साथ मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा पहुचें , जिन्होंने 12 फरवरी को जयंती के तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि लाखों अनुयायी जनस्थान पहुँच चुके हैं , इसके साथ ही अभी भी उनका आना जारी है , कल तक तक डेढ़ दो लाख अनुयायी देश विदेश से और आयेंगे ,