
न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-बड़ागांव थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के रिंग रोड फेज दो पर तीन ट्रक आपस में टकरा गए।हादसा करीब 3 बजे हुआ जब राजा तालाब से हरहुआ की ओर जा रहे तीन ट्रक अचानक भिड़ गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,सबसे आगे चल रहा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।वहीं बीच में फंसे डंपर चालक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।पीछे से टकराया मछली लदा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया।घटना के बाद अन्य चालकों ने रस्सी की मदद से डंपर चालक और कंडक्टर को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।चौंकाने वाली बात यह रही कि किसी ने पुलिस को हादसे की सूचना नहीं दी,जिससे सुबह तक पुलिस अनजान बनी रही।बाद में सुबह 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोपहर में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराया गया।देर शाम तक पुलिस को घायलों और ट्रक चालकों की जानकारी नहीं मिल पाई थी।हालांकि चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रकों के नंबर के आधार पर मालिकों से संपर्क किया जा रहा है और वाहन सड़क किनारे सुरक्षित कर दिए गए हैं।*