
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर / डोभी ब्लॉक सभागार के परिसर में सोमवार दोपहर को “हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव”कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह (केडी सिंह), विशिष्ट अतिथि के रूप में डोभी खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार तथा एडीयों एस टी शिवेंद्र कुमार शुक्ला, एडीयों पंचायत किशन कुमार व प्रभारी सीडीपीओ के रूप में उर्मिला देवी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संकुल , कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के नोडल प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,व अभिभावकों की कार्यक्रम की उपस्थिति रही ।जिसमें डोभी खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के उद्देश्यों पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि एवं मंचासीन सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कस्तूरबा गांधी डोभी की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी ए आर पी को प्रशस्ति पत्र और प्रत्येक न्यायपंचायत से सर्वाधिक उपस्थिति एवम निपुण होने वाले बाल वाटिका एवं कक्षा एक और दो के 5-5 बच्चों को कुल 45 बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र एवं स्टेशनरी, कहानी की बुक देकर सम्मानित किया गया। मंच पर आसीन मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि का खंड शिक्षा अधिकारी डोभी द्वारा बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। खंड विकास अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कायाकल्प में अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई तथा प्री प्राइमरी शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण देने हेतु शिक्षक ऑन और आंगनबाड़ी कार्यकतियों को प्रेरित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डोभी ने निपुण भारत मिशन, बाल वाटिका,
कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रो व प्री प्राइमरी स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्री प्राइमरी एजुकेशन के निर्धारित लक्ष्यो को जन समुदाय तक पहुचांने और उनकी सहभागिता के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में रॉकेट लर्निंग से आए हुए अनुज कुमार चौबे ने पी पी टी के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित प्री प्राइमरी एजुकेशन के विभिन्न उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
अंत ने खण्डशिक्षाधिकारी डोभी रामाकांत सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अरविंद सिंह , संजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार, हिमान्शु त्रिपाठी,संजय दुबे,पारसनाथ यादव,रामशबद सिंह,अनुप्रिया पांडेय,ऋचा सिंह , सौरभसिंह राजकुमार आदि समस्त बी. आर. सी स्टॉफ आदि उपस्तिथ रहे।कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार यादव ने किया।