
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखीपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार की तड़के चालक के झपकी आने से दर्शनार्थियों से भरी एक अनियंत्रित क्रूज़र कार चलती ट्रक के पिछले हिस्से में जबरदस्त भीड़ कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें महिला समेत 9 दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी दर्शनार्थियों को एंबुलेंस से इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दी। जहां धूप की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र लातूर से एक क्रूजर कर पर दर्जन भर दर्शनार्थी प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद बुधवार की तड़के काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान चालक के झपकी आ जाने से दर्शनार्थियों से भरी क्रूजर कार अनियंत्रित हो क्षेत्र के भीखीपुर ( मिर्जामुराद ) गांव के समीप नेशनल हाईवे पर एक चलती ट्रक के पीछले हिस्से में भीड़ गईं।
इस दुर्घटना में दत्ता प्रस्वामी (55 वर्ष), जीवन मैन चट्टे (54 वर्ष), शिव कांता पत्नी मनप्पा स्वामी (40 वर्ष), भारत गोरखे पत्नी संजय गोरखे (45 वर्ष), लक्ष्मी मड़पती पत्नी समेश्वर मड़पति (42 वर्ष), शशिकला (44 वर्ष), शकुंतला पत्नी बोस राज (46 वर्ष), कुसुम पुदाले पत्नी प्रभु पुदाले (60 वर्ष), संजीता पत्नी संगप्पा (52 वर्ष) सभी दर्शनार्थी निवासी लातूर (महाराष्ट्र) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के सहायता से सभी गंभीर रूप से दर्शनार्थी घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया। वही दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही पुलिस ट्रक को अपने क़ब्जे में ले लिया है।