
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर थाना मछलीशहर, पुलिस द्वारा चोरी के सामान एक जोडी पायल सफेद धातु, एक मंगल सूत्र पीली धातु, एक जोडी टप्स (कनफूल) पीली धातु के साथ 03 महिला अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर श्री परमानन्द कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष मछलीशहर जौनपुर श्री त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 12.02.2025 को थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 42/2025 धारा 303(2)/317(2) ) बी0एन0एस0 पराहित मोड के पास चोरी किये गये जेवरात के साथ अभियुक्तगण 1. मेहनाज पत्नी स्व0 गुड्डू नि0 बरामनपुर थाना केराकत जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष 2. शकीना पत्नी राजू उर्फ नेता नि0 बरामनपुर झमका थाना केराकत जौनपुर उम्र 35 वर्ष 3. रेहनाज उर्फ पुट्टी पत्नी निजामुद्दीन नि0 झमका ब्राम्हणपुर थाना केराकत जौनपुर को आज समय करीब 09.20 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तागणो को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।