
/-उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल सोमी सिंह द्वारा गुरूवार को मंडलीय कार्यालय वाराणसी में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के वाराणसी मंडल के समस्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक की गई।उपयुक्त सोमी सिंह द्वारा जनपद जौनपुर एवं गाजीपुर में लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण की स्थिति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी मंडल को चेतावनी दी गई कि पाक्षिक समीक्षा करते हुए दीर्घकालीन ऋण वितरण में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें।उपायुक्त सोमी सिंह द्वारा प्रत्येक शाखा प्रबंधकों से बैंक शाखावार वसूली की भी समीक्षा की गई तथा वसूली की खराब स्थिति पर रोष प्रकट किया गया।उपायुक्त सहकारिता द्वारा समस्त शाखा प्रबंधकों को माह में पांच पांच बकायदारों की कुर्की करते हुए वसूली करने के भी निर्देश दिए गए साथ ही एनपीए बकायेदारों को भी नोटिस तामील करते हुए वसूली करने एवं ओटीएस योजना के अंतर्गत बकायदारों से संपर्क कर वसूली करने के भी निर्देश दिए गए।बैठक मे सहायक आयुक्त सुधीर पांडेय,एडीसीओ नीरज आनंद,मुकेश श्रीवास्तव,मंडल के समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।*