
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता रोहित सेठ
वाराणसी, शिक्षा के साथ मनोरंजन और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, देवांश पब्लिक स्कूल, शिवपुर ने “फन फेस्ट 2025” का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जहां मनोरंजन के साथ-साथ रचनात्मकता और प्रतियोगिता का भी संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या समस्त शिक्षकगण एवं गणमान्य अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्या ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”