
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा महाकुंभ-2025 के पलट प्रवाह के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या के दृष्टिगत सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु शहर एवं शहर के बाहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा वाह्य जनपदों से आने वाले वाहनों का पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्किंग के निर्देश दिये । पुलिस आयुक्त द्वारा मण्डुवाडीह, रोहनियाँ, मोहनसराय, अखरी, लंका, रामनगर, टेंगरा मोड़ आदि स्थानों का भ्रमण/ निरीक्षण कर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस दौरान संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।