यूपीवाराणसी

क्लिनिक संचालक डॉक्टर व साथी को मिली जान से मारने की धमकी

क्लिनिक संचालक डॉक्टर व साथी को मिली जान से मारने की धमकी

न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास

*वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छाव स्थित क्लिनिक संचालक डॉक्टर राजेश कुमार सिंह व उनके मित्र अनन्त कुमार पटेल को बीते तीन दिनों से एक मोबाईल नम्बर से बार बार धमकी भरा फोन आने व रंगदारी मांगने सहित ना देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया क्षेत्र के बच्छाव में बीते तीस वर्षों से अपना स्वयं का क्लिनिक चला रहे डॉक्टर राजेश कुमार सिंह के मोबाईल नम्बर 9450546730 पर अचानक अज्ञात मोबाईल नम्बर 7705922724 से बीते 12 फरवरी 2025 को फोन आया और डॉक्टर राजेश बोल रहे हो इधर से जवाब दिया गया हाँ फिर क्या गालियां देने के साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी और तो और 50 लाख रुपये की रंगदारी भी माँगी गयी ना देने पर दो दिनों में खामियाजा भुक्तने की भी धमकी दी गयी,इसके बाद 14 फरवरी 2025 को पुनः उसी नम्बर से डॉक्टर राजेश के मोबाईल पर फोन आया और वही बात दोबारा बोला गया उसके बाद 15 फरवरी 2025 को डॉक्टर राजेश के मित्र अनन्त कुमार पटेल के मोबाईल नम्बर 9795095918 पर उसी नम्बर से फोन आया और उनसे भी उनके पुत्र अमन का नाम लेकर और धमकी देते हुए 30 लाख रंगदारी की माँग की गयी उसके बात भयभीत दोनों लोगो ने थाना रोहनिया पहुँच जनसुनवाई कर रहे दिवसाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग 16 फरवरी 2025 को की जा रही थी कि दोबारा उसी नम्बर से अनन्त के मोबाईल पर फोन आया और रंगदारी देने की बात बोली गयी समय व स्थान बता दिया जायेगा पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।रंगदारी मांगने की रिकार्डिंग ना होने के कारण रोहनिया पुलिस ने गाली गलौज जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त धमकी देने वाले नम्बर की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।आपको बता दे कि बीते एक से डेढ़ वर्ष पूर्व डॉक्टर राजेश कुमार सिंह के क्लिनिक बच्छाव पर रोहनिया क्षेत्र के बेटावर निवासी गोलू यादव व चार पाँच अन्य क द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे डॉक्टर राजेश कुमार सिंह घायल हो गए थे और गोलू यादव सहित अज्ञात के खिलाफ थाना रोहनिया में मुकदमा दर्ज कराया था,लेकिन कुछ लोगो के जरिये आपस मे सुलह समझौता करा दिया गया था,डॉक्टर के मुताबिक प्रथम दृष्टया पूर्व के रंजिश के तहत रंगदारी धमकी दिये जाने की आशंका जताई जा रही है।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला का कहना रहा कि रंगदारी सम्बंधित कोई साक्ष्य प्रमाण नही प्राप्त हुआ है,गाली गलौज जान से मारने की धमकी के बाबत मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त मोबाईल नम्बर की जाँच पड़ताल की जा रही है,रंगदारी सम्बंधित किसी भी प्रकार की साक्ष्य प्रमाण मिलने पर रंगदारी की धारा बढ़ा दी जायेगी।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!