
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी। जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी के पास गुरुवार को सायंकाल लगभग 6 बजे एक रोडवेज बस से गिरकर लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज सुफियान खान ने उक्त बस तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा आसपास के लोगों से उक्त मृतक व्यक्ति का शिनाख्त कराने हेतु काफी प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाया।
थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त रोडवेज बस वाराणसी से कछवा बाजार जाते समय मोहन सराय पुलिस चौकी के पास रुकी। जहाँ पर उक्त व्यक्ति ने बस से उतरकर किनारे लगी दुकान से गुटखा खरीद कर पुनः बस में बैठने के लिए बस पर चढ़ते समय अचानक गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। समाचार दिये जाने तक पुलिस मृतक के शिनाख्त व कानूनी कार्यवाही में जुटी रही।