
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी– उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में शुक्रवार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी कार (क्रूज़र) सड़क किनारे खड़े कार में टकरा गई।
टक्कर इतना जोरदार था कि कार के पचखड़े उड़ गए। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई।हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने पुलिस की मदद करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। वही हादसे का दृश्य देख लोगों का दिल दहल गया।क्रूज़र में करीब 10 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जबकि गंभीर हालत में अन्य श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम क्रूज़र में फंसे शव को निकलवाकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया।