
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक दिल को झकझोर कर देने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए बताया कि उन दरिन्दों ने उसके प्राईवेट पार्ट को सिगरेट से जलाने का प्रयास किया. इस जघन्य घटना के बाद पीड़िता पुलिस से शिकायत करने के लिए चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय थाने के अंदर पीड़िता को आरोपियों से एक लाख 50 हजार में जबरन सुलहनामा लिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की. हालांकि जब पीड़िता ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो एसपी ने फटकार लगाई और शाहगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.