
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर।केराकत स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सिहौली में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोमती नदी में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर अभिनव यादव उर्फ अत्तू की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
मृतक अभिनव यादव, जो पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का छात्र था, अपने चार दोस्तों के साथ गोमती नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद साथी दौड़ते हुए गांव पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अभिनव को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतक के पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं, जबकि अभिनव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की शुरुआत में परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में मान गए। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया