
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बारात के दौरान लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। आजमगढ़ रोड पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे के पिता से नोटों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। बैग में करीब चार लाख रुपये होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी ज्ञानचंद जायसवाल के बेटे की बरात जौनपुर शहर के आजमगढ़ मार्ग स्थित शाहगंज पैलेस में आई थी। देर रात बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे के पिता को अपना निशाना बना लिया। जैसे ही वे आजमगढ़ मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी के समीप पहुंचे, अचानक बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश उनके पास आए और जबरदस्ती पैसे से भरा बैग छीनते हुए फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, बैग में करीब चार लाख रुपये थे
घटना होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। बारातियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर चंद सेकंड में ही आंखों से ओझल हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।