
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल देखने को मिली, जब कक्षा 5 की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनने का अवसर दिया गया। कम्पोजिट विद्यालय तारा (उमरी), मुफ्तीगंज की छात्रा दीपिका ने इस भूमिका को बखूबी निभाया और अपनी नेतृत्व क्षमता से सभी को प्रभावित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने दीपिका को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी। दीपिका ने अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उनकी आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
दीपिका के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने उनकी प्रतिभा की सराहना की और उनके लिए ₹11,000 की धनराशि फिक्स करने की घोषणा की, जिसे वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्राप्त कर सकेंगी। वहीं, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने दीपिका को ₹5,100 का नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया
दीपिका ने इस विशेष अवसर पर महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह भविष्य में पढ़-लिखकर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करना चाहती हैं। उन्होंने सभी लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने और उच्च पदों पर आसीन होकर समाज, देश और महिलाओं-बच्चों की सेवा करने का संदेश दिया, जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके।
इस पहल ने न केवल दीपिका के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि यह भी दिखाया कि अवसर मिलने पर बच्चे भी नेतृत्व की भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं।