
खुटहन । होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे खुटहन थाना क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक नंद कुमार वर्मा (57 वर्ष) एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नंद कुमार वर्मा, जो मूल रूप से बलिया जिले के बासडीह रोड थाना क्षेत्र के निवासी हैं, होली के दिन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार युवकों से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही खुटहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उपनिरीक्षक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस अब अज्ञात बाइक सवारों की पहचान करने और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। इस घटना से पुलिस महकमे में चिंता का माहौल है। वहीं, परिजन और सहयोगी पुलिसकर्मी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।