
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर (बरसठी ); स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजारी तेजगढ़ गांव के पास सोमवार की रात ब्रम्ह बाबा पर स्थित कई मूर्तियां की गई क्षतिग्रस्त गांव में तनावपूर्ण स्थिति।
बताया जा रहा है कि कई सालों से स्थित हिंदू आस्था से जुड़े देवी देवताओं की मूर्ति बंजारी गांव में बंधवा जमालापुर मार्ग पर ब्रम्हबाबा के मंदिर पर स्थापित किया गया है। जिसको आज सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों की नजर पड़ी तो मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा देख हल्ला मच गया और धीरे धीरे गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए मूर्तियों में मां दुर्गा,बजरंग बली, शेखावत वीर, पहलवान वीर बाबा की मूर्ति यहां स्थापित किया गया है। जो कि नवरात्रि के तीसरे दिन ही अराजकतत्व ने कुछ मूर्तियों का सर धड़ से अलग कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसको देख गांव के ही कपिल पाल द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज रामभवन यादव से दूरभाष पर पूछा गया आते उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है घटना की जांच चल रही। अराजकतत्वों में एक नाम निकल कर सामने मुन्ना गौतम के रूप में आ रहा जो कि कल अपने ससुराल में आया था उसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। अब बड़े आलाधिकारियों के आने के बाद ही कार्यवाही के बारे में कुछ बता सकते है।