
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। रोडवेज बस से सफर हुआ महंगा ,रोडवेज ने बढ़ाया किराया, रोडवेज की क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे ने बताया प्रयागराज के लिए ₹1 लखनऊ के लिए ₹2 और गोरखपुर के लिए ₹3 किराया बढ़ाया गया। अन्य रूट के बसों का भी किराया बढ़ाया गया। टोल टैक्स के वृद्धि के बाद रोडवेज का किराया बढाया गया है*।