महराजगंजयूपी

हाजी अजहर खान इण्टर कॉलेज उस्का, पनियरा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

शॉर्टकट छोड़ गहन अध्ययन करें छात्र :विजय बहादुर

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता सुनील कुमार पाठक

महराजगंज हाजी अजहर इंटर कॉलेज उसका पनियरा के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिक परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों सहित हर कक्षा के अंडर 10 टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि दीनदयाल इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं जीएसबीएस इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को शॉर्टकट छोड़कर गहन अध्ययन करना होगा तथा अपने अंदर अनुशासन और अपनी जिम्मेदारी के बोझ को समझ कर पूरे मनोयोग से पढ़ाई करना होगा तभी लक्ष्य प्राप्त होगा l

विशिष्ट अतिथि पीजी कॉलेज के डॉ शांतिशरण मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हाजी अजहर इंटर कॉलेज बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है छात्रों को कठिन परिश्रम करके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ना होगा लक्ष्य कठिन है इसलिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी l सेवानिवृत प्रधानाचार्य देवता प्रसाद पाण्डेय देवेश पाण्डेय, राजेश स्वर्णकार, राममिलन, सरफुद्दीन आजमी, राजेश्वर सिंह नेवी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया l

इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को विजय बहादुर सिंह डॉक्टर शांति शरण मिश्रा वह प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के टॉप टेन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l

कक्षा तीन की छात्रा पूजा वर्मा को पूरा कॉलेज टॉप करने पर कलर प्रतिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया lकक्षा-एल के जी मेंप्रथम फैसल द्वितीय -सुनैना तृतीयप्रिंस कक्षा-यू के जी मेंप्रथम शुभम गौड़ द्वितीय नजमा खातून तृतीय कक्षा एक में  प्रथम साजिदा द्वितीय आफान खान तृतीय सबा खातूनकक्षा-द्वितीय मेंप्रथम समीर द्वितीय हारीश खान तृतीय प्रिया कक्षा-तीन में प्रथम काजल द्वितीय सृष्टि कुमारी तृतीय श्रेयांश वर्मा कक्षा-चार में प्रथम गुलजहां द्वितीय आर्यन सिंह तृतीयकक्षा-पांच में प्रथम अनुष्का प्रजापति द्वितीय रजनी शर्मा तृतीय कक्षा-छः मेंप्रथम नीलू पाण्डेय द्वितीय अब्दुल रज्जाक तृतीय कक्षा-सात में  साहिबा सिद्दीकी द्वितीय उम्मी हबीबा तृतीय अभिनकक्षा आठ में  अंश पटेल द्वितीय अमित कुमार तृतीय आंचल गौड़ कक्षा नव में प्रथम पूजा वर्मा द्वितीय मोहिनी गौड़ तृतीय- विवेक गौड़ कक्षा ग्यारह मेंप्रथम दिव्या पटेल द्वितीय प्रियंका विश्वकर्मा तृतीय सतीश पासवान को मेडल प्रशस्ति पत्र और रीडिंग टेबल देकर सम्मानित किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!