
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जिले की सरायख्वाजा थाना पुलिस ने बीती रात्री गश्त के दौरान दो अलग अलग जगहों से दो अभियुक्त को दो देशी तमंचा और दो जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनो का चालान न्यायालय के समक्ष भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस का दावा है कि ये शातिर अपराधी हैं । किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात सरायख्वाजा पुलिस ने गश्त के दौरान जपटापुर बाजार के समीप से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों की जब तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी तमंचा और 1 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ,पुछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रांकुर श्रीवास्तव उर्फ देवा उर्फ शुभम (27) पुत्र अशोक श्रीवास्तव निवासी मोती विहार कालोनी थाना शाहगंज बताया।
उधर भोर में करीब 4 बजे पुलिस ने सरायख्वाजा के इटौरी के पास से गश्त के दौरान एक और अभियुक्त को एक देशी तमंचा और जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुछताछ के दौरान उसने अपना नाम सौरभ यादव उर्फ अन्नू (25) पुत्र स्व0 कृपाशंकर निवासी पक्खनपुर थाना शाहगंज बताया।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनो अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर चालान न्यायालय के समक्ष भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।