जौनपुरयूपी

शिक्षक समस्याओ को लेकर संगठन ने कसी कमर

शिक्षक समस्याओ को लेकर संगठन ने कसी कमर

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

जौनपुर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष अमित सिंह और जिला मंत्री सतीश पाठक के नेतृत्व में हुई,

बैठक में समस्त ब्लाको के अध्यक्ष/मंत्री एवम जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे,इस अवसर पर शिक्षकों की लंबित समस्याओं के विषय पर गंभीर चर्चा-परिचर्चा हुई,

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि जिले स्तर पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वरा शिक्षकों के बकाया भुगतान को लेकर अनावश्यक विलंब करके शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है,जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है,

सनद रहे कि इस महत्वपूर्ण विषय पर पहले ही संगठन द्वारा पत्र आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वित्त एवं लेखाधिकारी महिदय को दिया जा चुका है,लेकिन विभाग द्वारा उदासीन रवैया के कारण बड़ी संख्या में जनपद के शिक्षकों का बाकया विलंबित है,जिसके लिए उन्हें लेखा कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है,

यदि वित्त एवम लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों के लंबित बकाया का भुगतान एक हफ्ते के भीतर नही होता है तो संगठन कार्यालय का घेराव करने के लिए विवश होगा,

साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि बड़े पैमाने पर ब्लाको में निलंबित शिक्षकों की पत्रावली लम्बित पड़ी है,जबकि शासकीय गाइडलाइन के अनुसार निलंबन जांच/बहाली प्रक्रिया 3 महीने के अंदर सुनिश्चित होनी चाहिए,इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से मिलकर जल्द ही विस्तृत वार्ता की जाएगी,

साथ ही नए सत्र में पुस्तक वितरण के सम्बंध में उत्तरदायी कार्यदायी संस्था द्वारा प्राप्त टेंडर के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में उन्ही संस्था द्वारा पुस्तक उपलब्ध कराई जानी है,लेकिन कुछ ब्लाको से शिकायत मिली है कि विभाग अध्यापकों पर पुस्तक बी आर सी से ले जाने के लिए अनावश्यक दबाव डाल रहा है,जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है,

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक राजीव रतन तिवारी के सेवानिवृत्ति पर संगठन द्वारा उनके लम्बी निष्कलंक विशिष्ट सेवा पर सम्मानित किया गया।

बैठक का संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!