जौनपुरयूपी

सेवईयां की मिठास और रंगों की फुहार के साथ दिखा प्रेम, भाईचारा और विश्वास

सेवईयां की मिठास और रंगों की फुहार के साथ दिखा प्रेम, भाईचारा और विश्वास

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

जौनपुर केराकत* केराकत ब्लाक के अन्तर्गत रतनुपुर में जन विकास समिति द्वारा आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द को लेकर ईद व होली मिलन समारोह का आयोजन सर्व धर्म प्रार्थना के साथ किया गया।

कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए दीपमाला जी द्वारा बताया गया कि हमारा देश में विभिन्न धर्म और संस्कृतियों वाला देश है और अनेकता में एकता इस देश की विशेषता है। धर्म हमे जोड़ता है और इसके पर्व त्यौहार प्रेम , सौहार्द और भाईचारा का संदेश देते है। होली में जैसे सभी रंग मिलकर एक हो जाते है इनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं दिखाई देता उसी तरह ईद में भी सभी मिलजुलकर सेवइयां की मिठास की तरह आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द बांटते है। त्योहार हम सभी लोगों को जोड़ता है।इस भाईचारे प्रेम को हम सभी लोग कैसे आगे बढ़ायें हम सभी को मिलकर विचार करने की जरूरत है।

वक्ता द्वारा बताया गया कि सभी धर्मों में शान्ति, सद्भाव, प्रेम और समानता का संदेश दिया गया है।

हम सब इस देश के नागरिक हैं।

हमे भाईचारा बनाने के लिए कट्टरता से उपर उठकर सोचने की जरूरत है। हम लोगों को लोगों के सुख दुःख में भागीदारी करना चाहिए न कि धर्म देखकर।

त्योहार को हम लोग मिलकर जिन्दा रखते हैं। त्योहार आपसी वैमनस्य को भुलाकर नजदीक लाती है।

जब देश में ज़हर घुला हो वहां प्रेम और इंसाफ की बात करना सबसे बड़ा साहस है। समय समय पर इस प्रकार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, सुशील चन्द्र मिश्रा, राजकुमार सरोज,नीरज पहलवान,जयंत भाई, पूनम दीक्षित,रीना राय,रविता, आशा, ज्योति, सरिता समेत 40 लोगों की भागीदारी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!