सुल्तानपुर
संपत्ति विवाद के चलते पिता और भाई की गोली मारकर हत्या*
संपत्ति विवाद के चलते पिता और भाई की गोली मारकर हत्या*

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
यूपी..सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के गाँव जूड़ापट्टी में एक कलयुगी पुत्र ने समपत्ती विवाद के चलते अपने पिता और भाई की गोली मार कर हत्या कर दी…
पुलिस के अनुसार अजय यादव का अपने पिता काशी राम और भाई सत्य प्रकाश से सम्पत्ति बटवारे को ले कर विवाद हुआ.. बात इतनी बढ़ी के अजय यादव ने असलहा निकाल के अपने पिता व भाई को गोलियों से भून दिया। बाप और बेटे को 3-3 गोलियां मारी ।
स्थानीय लोगों व पटिदारों द्वारा घायल अवस्था में दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाद में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, यह हत्याकांड फसल के बंटवारे को ले कर हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच कुछ समय से जमीन को लेकर भी झगड़ा चल रहा था…