
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर सिरकोनी जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में बीते सोमवार की शाम अंडे की दुकान पर खड़ी युवक व उसके दोस्त को मनबढ़ो ने पीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने इसकी सूचना जलालपुर थाने पर दी पुलिस केस को दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है सुंगुलपुर गांव निवासी रजनीश बीते सोमवार की शाम पिलखिनी निवासी अपने मित्र गोलू के साथ कबूलपुर बाजार स्थित एक अंडे की दुकान पर खडे थे इसी दौरान दुकान पर तीन लोग आए और रजनीश को गाली देने लगे विरोध करने पर उसकी और उसके दोस्त की पिटाई कर दी थाना प्रभारी श्रीवेणी सिंह ने बताया की केस दर्ज कर कारवाई की जा रही है