
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जिले मे ऐसे कई उद्योगपति है जिनके पास मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह जैसा कोई नहीं है ज्ञान प्रकाश सिंह ने एक बार फिर अपने बड़ा दिल दिखाते हुए पशुओं के लिए 251क्विंटल पशु चारा (भूसा) दान किया इसके पहले भी उन्होंने धर्मापुर ब्लाक मे स्थित ज्ञान प्रकाश स्पोर्टस अकाडमी मे कुश्ती के खिलाड़ियों के लिए 8 लाख रूपए का मैट दिए थे ताकि जिले की प्रतिभा और निखर सके
वह अक्सर जौनपुर के लिए कुछ न कुछ करते रहते है 251 क्विंटल पशु चारा(भूषा) दान पर डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने उनके प्रतिनिधि शिवा सिंह को सम्मानित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रति आभार प्रकट किया शिवा सिंह को अंगवस्त्रम पुष्पगुच्छ और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्य सचिव के कुशल निर्देशन मे जनपद मे निरात्रित गोवंशो के चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समाजसेवियों ग्राम प्रधानो व संभ्रात और सक्षम लोगो से भूसा दान लेने का अभियान चलाया जा रहा है समाजसेवा के क्षेत्र अग्रणी कार्य करने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह ने 251 कुंतल पशु चारा (भूसा) देकर एक सन्देश दिया कि ज़ब भी जौनपुर को उनके बेटे की जरूरत होंगी तब वह पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी के साथ जौनपुर के लिए खडे रहेंगे इसके पहले भी उन्होंने महाकुम्भ मे नर सेवा नारायण सेवा की मिशाल पेश करते हुए सैकडो तीर्थयात्रियों को भोजन कराया था उनकी टीम उनकी सेवा मे महाकुंभ मेले के दौरान लगी रही गरीबो असहायो की मदद के लिए वह हमेशा तैयार रहते है प्रतिभावान बच्चों की मदद भी करते रहते है