
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर केराकत मुरारा गांव की निवासी रिंकी यादव ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर दहेज़ के लिए घर से मारपीट कर निकालने दहेज में दो लाख नगद और बाइक मांगने का आरोप लगाया है
रिंकी यादव की शादी 1 फरवरी 2023 को नैपुरा गांव निवासी दीपक यादव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज़ से हुई थी विवाह के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 6 मई 2025 को शराब के नशे मे धुत पति दीपक यादव ने अपने परिवार के सदस्यो के साथ मिलकर उसे मारा-पीटा अगले दिन उसे जबरन ट्रेन मे बैठाकर मायका भेज दिया
रिंकी यादव ने बताया कि उसका छोटा बच्चा भी उसके साथ था उसे भी भूखा रखा गया किसी तरह बनारस स्टेशन पर उतरकर वह. मायके पहुंची और अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर घटना कि जानकारी दी पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई ki मांग की है कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया प्रार्थना मिला है मामले की जांच की जा रही है