
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने सुइथाकला विकासखंड का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राहुल मिश्रा की कार्यप्रणाली पर सन्तुष्टि प्रकट करते हुए सराहना की,साथ हीं विकास खण्ड परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में अभिलेख रख-रखाव और साफ-सफाई का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। ि जिलाधिकारी ने ऊंचगांव में तीन वर्षों से निर्माणाधीनपुलिया का निरीक्षण करने के उपरान्त कम्मरपुर गौशाला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने गोवंश को केला और गुड़ खिलाया। गौशाला में नियमित साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन अस्पताल भवन की धीमी प्रगति पर कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह,एडीओ आई.एस.बी.ब्रह्मानंद यादव,कार्यालय प्रमुख दीनबन्धु गुप्ता,लेखाकार मनोज प्रभारी एडीओ पंचायत जयप्रकाश मौर्य,प्रमुख प्रति.डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रकाश दूबे,प्रवीण सिंह व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे