जौनपुरयूपी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न

सशस्त्र बलों के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

जौनपुर :   भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने आज भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता और देशभक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें सांसद, मंत्री, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सभासद और भाजपा कार्यकर्ता युवा और महिलाओं समेत हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।

भाजपा ने यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और अर्धसैनिक बलों के सम्मान में आयोजित की, साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए भी यह यात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। तिरंगा यात्रा कलीचाबाद चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति से शुरू होकर नईगंज तिराहा से होते हुए पालिटेक्निक चौराहा पर पहुंचा वहां से ओलन्दगंज चौराहा से चहारसु चौराहा से होते हुये कोतवाली पहुचा फिर कोतवाली से शब्जी मंडी फिर वहा से शिया कालेज होते हुये साही किला से सद्भावना पुल जोगियापुर से होते हुये कलेक्ट्री कचहरी स्थित विकास भवन के सामने जाकर समाप्त हुई।

समापन स्थल पर मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने बोलते हुए कहा कि जब भी युद्ध होता है देश के लोग भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं इस बार भी हम देश के साथ हैं, यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न भी है हमने पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों को खो दिया है. हम उनके साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहते है।

विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि आज की तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने के लिए आयोजित की गई यह यात्रा भारत के सभी राज्यों में निकाली जा रही है।

राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं के लिए, यह गर्व का क्षण है क्योंकि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधिकारिक ब्रीफिंग का सह-नेतृत्व किया इसने कई महिलाओं को प्रेरित किया है।

विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हम एक स्पष्ट संदेश देना चाहते थे कि हम अपनी भारत माता और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। तिरंगा यात्रा पूरे देश में आयोजित की जा रही है और इसी तरह भाजपा जौनपुर ने भी भारतीय सेना के सम्मान में जश्न मनाने, उसे प्रोत्साहित करने और उसके प्रति समर्थन दिखाने के लिए इसका आयोजन किया।

विधायक रमेश सिंह ने कहा कि यह किसी भी परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े होने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को व्यक्त करने का एक तरीका भी है पहलगाम आतंकी हमला एक दुखद घटना थी जिसने हम सभी को दुखी कर दिया इसकी निंदा न केवल पूरे देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी की गई हमें उम्मीद है कि इस ऑपरेशन की सफलता से पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश मिला होगा।

विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि सेना के शौर्य को सेल्यूट है 100 आतंकियों को मिट्टी में मिलाया गया पाकिस्तान को मजबूती से जवाब दिया सेना ने पाक को सबक सिखाया पाकिस्तान नहीं माना तो ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सेना ने पाकिस्तान के हौसले पस्त किए पहलगाम हमले की पूरी दुनिया ने निंदा की दुनिया को संदेश दिया कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं आतंकियों को उनकी करतूत की सजा मिली है।

पूर्व विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हमने बता दिया था कि अब छोड़ेंगे नहीं भारतीय सेना ने सराहनीय काम किया है पाकिस्‍तान की हर हरकत का जवाब देने के लिए सेना तैयार है

कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को निगल लेगा। पाकिस्तान को लगा था कि भारत के कंटीले शाही तख्त पर कोई मोम का गुड्डा बैठा है मगर उन सभी की गलतफहमी तब दूर हो गई जब उन्होंने भारत द्वारा पाकिस्तान की निर्ममता से धुलाई देखी।

जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के लोगों को सरकार पर भरोसा और बढ़ गया है पाकिस्‍तान को बहुत समय दिया गया कि वह आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाए, लेकिन पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने कहा कि यह रैली भारतीय ध्वज के तहत आयोजित की गई थी न कि किसी पार्टी के बैनर के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम भारतीय सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक कर्मियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहतें है हमारे देश के सैनिको ने ऑपरेशन को सटीकता के साथ चलाया जिसमें नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

उक्त अवसर पर पीयूष गुप्ता सुनील तिवारी अमित श्रीवास्तव संतोष सिंह, सुधाकर उपाध्याय, राकेश वर्मा, अजय शंकर दुबे राजेश श्रीवास्तव राजू दादा नरेंद्र उपाध्याय अनिल गुप्ता रागिनी सिंह इंद्रसेन सिंह घनश्याम यादव सिद्धार्थ सिंह, लवकुश सिंह आदि सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!