
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
बलिया उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने एक बार फिर रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक 50 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर नदी किनारे फेंक दिए। इस जघन्य हत्या में महिला और उसके प्रेमी के अलावा दो और लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
प्यार में अंधी हुई पत्नी ने पति को मार डाला
बलिया कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की रहने वाली माया देवी का किसी अनिल यादव नामक युवक से प्रेम संबंध था। इस रिश्ते में पति एक बाधा बन गया था, लिहाजा माया ने अनिल के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक, माया और अनिल ने मिलकर पहले पति देवेंद्र कुमार की हत्या की और फिर शव के छह टुकड़े कर उन्हें नदी किनारे अलग-अलग जगह फेंक दिया।
गुमशुदगी की झूठी कहानी रची
हत्या को अंजाम देने के बाद माया देवी खुद थाने पहुंची और अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि देवेंद्र कुमार बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन से बेटी को लेने गए थे और अब तक लौटे नहीं हैं। उसका फोन भी बंद आ रहा है।
शव के टुकड़ों ने खोली साजिश की पोल
10 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास घाघरा नदी के किनारे एक व्यक्ति के कटे हुए हाथ-पैर मिले। पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू की गई। 12 मई को पास के एक कुएं से एक धड़ बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम और जांच के बाद शव की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में की गई। सिर की तलाश अब भी जारी है
पुलिस पूछताछ में उगला सच
शव की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने माया देवी से सख्ती से पूछताछ की। तब जाकर उसने कबूल किया कि पति की हत्या उसने प्रेमी अनिल यादव और उसके दोस्तों सतीश यादव और बोलेरो चालक मिथिलेश पटेल के साथ मिलकर की थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने देवेंद्र का सिर घाघरा नदी में फेंक दिया। पुलिस गोताखोरों की मदद से सिर की तलाश कर रही है।
बेटी ने दर्ज कराई एफआईआर
मृतक देवेंद्र की बेटी ने 12 मई को बलिया कोतवाली में अपनी मां, अनिल यादव और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। सभी चारों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।