
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जफराबाद शाहबड़ेपुर गांव के पास स्थित बाईपास पर रविवार को सड़क पर ट्रक खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की।प्राप्त जानकारी के अनुसार कटहरी बेलाव, केराकत निवासी ट्रक चालक विजय बहादुर यादव पुत्र मेवालाल यादव और उनके साथ शिवप्रसाद यादव पुत्र कल्लर यादव, निवासी रेहारी जलालपुर, सड़क पर ट्रक खड़ा किए हुए थे। उसी दौरान आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी टेम्पो चालक संतोष सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह वहां पहुंचे। ट्रक के बेतरतीब खड़े होने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही मे जुट गए