
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गाँव मे बाइक और मैजिक के टक्कर मे बाईक सवार की मौत वही दूसरे की हालत गंभीर है। थानागद्दी जलालपुर मार्ग स्थित खर्गसेनपुर गाँव मे बाइक और मैजिक माल वाहन मे आमने सामने से टक्कर हों गयी। जिसमे बाइक सवार सीताराम( 58 वर्ष) निवासी गंगापुर मंगारी वाराणसी की मौके पर मौत हों गयी जबकि साथी बादल कुमार उम्र 19वर्ष को गंभीर चोटे आयी। ग्रामीणों की सुचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचे गयी। घायल बादल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजवाया। बताया गया कि मृतक सीताराम अपने छोटे बेटे आकाश कुमार के एक जून को होने वाले शादी के कार्ड बाँटने अपने बहन के यहाँ रतनुपुर बाजार जा रहा थे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है