
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिये और मामले की जाँच में जुटी
आप को बता दे कि , नयनसंड निवासी स्वर्गीय धीरज राय के दो बेटे—ओम राय (13 वर्ष) और अर्जुन राय (11 वर्ष) अपने दोस्तों संग पास के दशरथा गांव स्थित पोखरे पर गए थे। खेलते-खेलते बच्चों ने नहाना शुरू किया, तभी हादसा हो गया। पैर फिसलने के चलते दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे
दोस्तों के शोर मचाने पर पास ही क्रिकेट खेल रहे कुछ युवक दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ओम राय को बाहर निकाल लिया, जबकि अर्जुन राय पोखरे की तलहटी में चला गया था। युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद अर्जुन को भी बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और ओम राय को तुरंत सरकारी वाहन से चौरसंड सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद अर्जुन को भी अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मां प्रियंका राय का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन बच्चों में अब केवल बड़ी बेटी वर्तिका राय (15 वर्ष) ही शेष बची है। बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता धीरज राय का देहांत तीन वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गया था।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ केराकत अजीत रजक ने बताया कि गौराबादशाहपुर पुलिस को एक सूचना मिली कि घर से कुछ दूरी पर दो बच्चे पोखरे में नहाने के लिए गए थे जहां दोनों बच्चों के डूब कर मौत हो गई है पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है जांच के बाद अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी