
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा ब्लॉक बदलापुर के ग्राम मछली गांव में जल जीवन मिशन ग्रामीण अंतर्गत चल रही परियोजना हेतु चिन्हांकित जमीन पर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्य कई दिनों से बंद है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इसके पूर्व भी दो स्थानों पर जमीन चिन्हांकन किया गया था परंतु सलाइन वॉटर होने के कारण ग्राम मछली गांव में परियोजना हेतु जमीन चिन्हित किया गया है। जहा पर जल जीवन मिशन अंतर्गत परियोजना का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।