
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
गाजीपुर । जिले में एक दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कशीदास पूजन की तैयारी के दौरान एक बांस विद्युत तार से स्पर्श कर गया, जिससे करंट फैल गया और पांचों युवक उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी मृतक गाजीपुर जिले के नरवर गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, गांव में आगामी कशीदास पूजन के आयोजन के लिए पंडाल और सजावट का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक लंबा बांस बिजली के खुले तार से छू गया और करंट पूरे ढांचे में फैल गया। युवकों को करंट लगते ही मौके पर ही बेहोशी छा गई। आनन-फानन में उन्हें मऊ के फातिमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतकों में छोटेलाल यादव (उम्र 35 वर्ष),रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (उम्र 29 वर्ष),गोरख यादव (उम्र 23 वर्ष),अमन यादव (उम्र 19 वर्ष) बताई गई है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद परिजन गंभीर रूप से झुलसे युवकों को इलाज के लिए मऊ के फातिमा चिकित्सालय गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। एक ही गांव के पांच युवकों की असमय मौत से पूरे नरवर गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी सवाल उठाए हैं। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि बिजली व्यवस्था की जांच हो इस हादसे ने बिजली सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं