
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र के भदवार उमरवार गांव मे दबंगो ने युवक को रोक कर उसकी ईट डंडे से पिटाई कर फरार हो गए वही पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर चंदवक थाने में न्याय के गुहार लगाई है
प्राप्त जानकारी अनुसार राजू यादव पुत्र भैया लाल यादव ग्राम शिवरामपुर खुर्द थाना केराकत जौनपुर निवासी मंगलवार को लगभग 11बजे बरइक्षाबीर धाम मंदिर थाना चन्दवक जौनपुर से दर्शान पूजन कर वापस आ रहे थे जैसे ही भादवार उमरवार मोड़ से लगभग 300मीटर पहले पांच की संख्या मे सड़क पर गाड़ी खड़ा कर ईट व डंडे से मारने लगे ज़ब पीड़ित चिल्लाया लोग इकट्ठा हुए तब मनबढो वहां से फरार हो गए
पीड़ित राजू यादव ने गौरव सिंह उर्फ़ गगन सिंह, मंगलमालीं,राज सिंह व अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर देकर चन्दवक मे न्याय की गुहार लगयी है वही चन्दवक पुलिस तहरीर के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुट गयी है