
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जलालपुर पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में बीपीएड परीक्षा में कुटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 23.05.2025 को डा0 अलंकेश्वरी सिंह प्राचार्य बयालसी महाविद्यालय जलालपुर जौनपुर व डा0 अंशुमान सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर बयालसी पी जी कालेज जौनपुर की सूचना पर 1.अजय यादव पुत्र दया राम यादव ग्राम दक्षिण पट्टी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर, 2. कुलश्रेष्ठ दूबे पुत्र श्री सुख सागर दूबे ग्रा0 तेजी बाजार थाना तेजी बाजार जौनपुर, 3.अनूप श्रीवास्तव पुत्र श्री प्रमोद श्रीवास्तव ग्रा0 सलामतपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर, 4. धीरज श्रीवास्तव पुत्र श्री राकेश श्रीवास्तव ग्रा0 कबूलपुर थाना जलालपुर जौनपुर, 5. सूरज कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री राकेश श्रीवास्तव ग्रा0 कबूलपुर थाना जलालपुर जौनपुर द्वारा द्वारा कूट रचना करके क्रमशः 1. हृदय नारायण पाण्डेय पुत्र श्री महेश चन्द्र पाण्डेय अनुक्रमांक- 24649122369, 2. ध्यान प्रताप सिंह पुत्र श्री भूपेन्द्र नाथ सिंह अनुक्रमांक-24649122367, 3. अमर चौधरी पुत्र श्री सूर्य नारायण चौधरी अनुक्रमांक-24649122359, 4.प्रियांशु सिंह पुत्र श्री इन्द्रजीत सिंह अनुक्रमांक-24649122376, 5. रीतेश कुमार पुत्र श्री कृपा शकंर लाल अनुक्रमांक-24649122380 के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 161/25 धारा 319 बीएनएस व 11/13(5) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।