
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के साढी गांव निवासी कृपा शंकर विश्वकर्मा उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कुंज बिहारी विश्वकर्मा शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जब वह मुस्तफाबाद मोड के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट से गुजर रहे थे उसी समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घायल कृपा शंकर को उपचार के लिए सुजानगंज स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया यहां उनकी बिगड़ी हुई हालत को देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया