
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर बरसठी
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित/ वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक बरसठी श्री राजेश यादव के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री रामभवन यादव मय हमराह के महिला अभियुक्तगण व पूरूष अभियुक्त 1.तारा पत्नी रामाश्रय निवासिनी ग्राम बढ़ौना थाना फूलपुर वाराणसी,2.मंगरा पत्नी जुल्मी निवासिनी ग्राम मकरा थाना जलालपुर जौनपुर,3.गीता पत्नी राजकुमार निवासिनी ग्राम हिरावनपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी 4.मीरा पत्नी राकेश हरिजन निवासिनी ग्राम हिरावनपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी 5.रीता पत्नी मूसेराम ग्राम परसई थाना कोतवाली गाजीपुर जनपद गाजीपुर 6. सन्तोष राम पुत्र कमला राम निवासी ग्राम तुरना थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को दिनांक-27.05.2025 को रायपुर दुर्गा देवी मंदिर से गिरफ्तार किया गया। दिनांक-20.05.2025 दिन मंगलवार को रायपुर दुर्गा देवी मंदिर पर दर्शन करने आयी महिलाओं से दर्शन करने के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर गले मे पहने चेन की चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर राकेश कुमार यादव पुत्र स्व0 लालबिहारी यादव निवासी ग्राम गहलाई थाना बरसठी जौनपुर के तहरीर पर मु0अ0सं0-81/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 मे पंजीकृत हुआ था विवेचना के दौरान मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के परीशीलन से एक महिला का फोटो संदिग्ध परिस्थिति मे मिला। जिस पर थाना बरसठी के पुलिस बल सादे व वर्दी मे लगाया गया था और पुनः फोटो के अनुसार महिलाओ की पहचान मे पुलिस लगी थी कि दिनांक-27.05.2025 को दिन मंगलवार को पुनः मुखबीर द्वारा बताया गया कि जिस फोटो को आप लोगो ने दिखाया था वह महिला अपनी गैंग के साथ भीड़ में है उस दूर से लगातार निगरानी रखते हुए उक्त महिला को चिन्हित किया गया कि पुनः चोरी की घटना की पुनरावृत्ति मे लगी रही कि संदेह होने पर भीड़ से महिला आरक्षीगण के माध्यम से निकालकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि मुख्य अभियुक्त रीता जनपद गाजीपुर की रहने वाली है जो अपने निजी बोलेरो से घूम कर अपने गैंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम देती है।