
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
महाराजगंज। सिसवा बाजार,
गुरुवार को मेन मार्केट दुर्गा मंदिर रोड, भालोठिया कटरा में आयोजित दस दिवसीय डांस प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अमित अंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रविश पांडेय मंचासीन रहे।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद कार्यक्रम आयोजकों ने पुष्पमाला व वैज पहनाकर अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह के दौरान बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अमित अंजन ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी और उनके चेहरों की मुस्कान ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता है।
विशिष्ट अतिथि रविश पांडेय ने कहा कि बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति सराहनीय है।इस डांस प्रतियोगिता से बच्चों में निखार आता है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।